Thursday, November 13, 2025
HomeBreaking News'मेक इन इंडिया' इलेक्ट्रिक वाहन 100 देशों में चलेंगे: प्रधानमंत्री मोदी

‘मेक इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक वाहन 100 देशों में चलेंगे: प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने गुजरात के हंसलपुर प्लांट से e-Vitara को दिखाई हरी झंडी, बोले – ‘मेड इन इंडिया’ EV अब 100 देशों में दौड़ेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर स्थित प्लांट से इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने जापान की सुज़ुकी कंपनी द्वारा भारत में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण और फिर उन्हें दुनिया भर में निर्यात किए जाने की सराहना की।

भारत में बने वाहनों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “अब जो इलेक्ट्रिक वाहन दर्जनों देशों की सड़कों पर दौड़ेंगे, उन पर लिखा होगा – ‘मेड इन इंडिया’। यह सिर्फ एक टैग नहीं, बल्कि भारत की बढ़ती ताकत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।”

भारत से होंगे 100+ देशों को EV निर्यात

पीएम मोदी ने इस मौके पर घोषणा की कि भारत में बनाए गए इलेक्ट्रिक वाहन 100 से अधिक देशों को निर्यात किए जाएंगे। उन्होंने इसे ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

भारत-जापान साझेदारी और वैश्विक भरोसा

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारत और जापान के बीच मज़बूत संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा, “सुज़ुकी जैसी जापानी कंपनी का भारत में EV निर्माण करना इस बात का प्रमाण है कि दुनिया को भारत की क्षमता पर भरोसा है।”

क्रिटिकल मिनरल्स मिशन का ज़िक्र

पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर रेयर अर्थ मिनरल्स की कमी पर चिंता जताते हुए भारत सरकार की ‘क्रिटिकल मिनरल्स मिशन’ की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हम इस कमी को भलीभांति समझते हैं, इसलिए हमने देशभर में 1,200 से अधिक स्थानों पर यह मिशन शुरू किया है।”

हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोलाइट निर्माण की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने बताया कि मंगलवार से भारत में हाइब्रिड बैटरियों के लिए इलेक्ट्रोलाइट निर्माण की शुरुआत भी हो चुकी है। उन्होंने इसे गणेश उत्सव के इस पावन अवसर पर ‘मेक इन इंडिया’ यात्रा का नया अध्याय बताया।

“गुजरात की मारुति अब किशोरावस्था में”

पीएम मोदी ने 2012 में हंसलपुर को सुज़ुकी प्लांट के लिए आवंटित करने के फैसले को याद करते हुए कहा, “आज से 13 साल पहले यहां बीज बोया गया था। अब यह प्लांट किशोरावस्था में प्रवेश कर रहा है — एक ऐसा समय जब नए सपनों को पंख मिलते हैं, जब उड़ान की शुरुआत होती है।”

EV निर्माण में ₹70,000 करोड़ का निवेश

पीएम मोदी ने बताया कि सुज़ुकी कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण को विस्तार देने के लिए अगले 5-6 वर्षों में ₹70,000 करोड़ का निवेश करेगी। इसी के साथ उन्होंने टोशिबा, डेंसो और सुज़ुकी की साझेदारी से बने हाइब्रिड बैटरी प्लांट का उद्घाटन भी किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments