OMG 2 ऐसी पिक्चर है, ऐसी पिक्चर बनाने के लिए जिगर होना चाहिए और अक्षय कुमार ने हर बार यह साबित किया है। जैसे OMG , पैडमैन , टॉयलेट एक प्रेम कथा, ऐसी फिल्में समाज का आईना होती है , जो लोगों की सोचने का नजरिया बदल डालती है।

हालांकि अक्षय कुमार ने ज्यादातर फ्लॉप फिल्में ही दी हैं। पर सबका टॉपिक बिलकुल अलग। OMG 2 परशंशको को काफी पसंद आया। इस फिल्म के अंदर पंकज त्रिपाठी, फैली गलत धारणा के चलते अकेले पूरे एजुकेशन सिस्टम से लड़ जाते हैं। इनको क्या-क्या परेशानियां होती है और वह कैसे उन परेशानियों से लड़ता है वह इसमें बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है। वही अगर गदर 2 और omg 2 फिल्म से किसी एक को चुनना हो तो आप किसे चुनेंगे। कॉमेंट में जरूर बताइए।